- Advertisement -
नई दिल्ली। खून जमा देने वाली सर्दी के बीच किसान अभी भी आंदोलन पर डटे हुए हैं। दिल्ली-हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर ठंड की वजह से कई किसान (Farmer) अपनी जान भी गंवा चुके हैं। आज गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur border) पर तबीयत खराब होने की वजह से एक और किसान की मौत हो गई। किसान का नाम गलतान सिंह तोमर बताया जा रहा है। गलतान सिंह तोमर बागपत जिले के मोजिदबाद गांव का रहने वाला था। उसकी उम्र 65 से 70 के बीच थी। शुरुआती जांच के मुताबिक ठंड के चलते उसकी मौत हुई है। गलतान सिंह पहले दिन से ही आंदोलन से जुड़ा हुआ था।
गौर हो कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड ने चौदह साल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री तक लुढ़क गया। पहाड़ों पर लगातार जारी बर्फबारी से दिल्ली में तापमान लगातार गिर रहा है। हालांकि दिल्ली (Delhi) को ठंड के साथ-साथ कोहरे की दोहरी मुसीबत का भी सामना करना पड़ रहा है और इसी भयंकर ठंड में किसान अपनी मांगों पर डटे हुए हैं। आज किसान आंदोलन के 37वें दिन सिंधु बॉर्डर पर 80 किसान संगठनों की बैठक हुई। इससे पहले किसान और सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत में पूरा समाधान तो नहीं निकला लेकिन विवाद के दो मुद्दों पर सहमति बन गई। अब पूरे समाधान के लिए चार जनवरी को आठवें दौर की बैठक तय की गई है। इस बीच, दिल्ली बॉर्डर पर किसान टस से मस नहीं हुए हैं। उनका धरना जारी है।
- Advertisement -