- Advertisement -
चंबा। जनजातीय क्षेत्र भरमौर में चार महीने में शिव प्रतिमा खंडित करने का तीसरा मामला सामने आया है। लाहल के बाद अब सांदी में स्थित शिव मंदिर (Shiva Temple) में प्रतिमा को खंडित किया गया है। भरमौर से हड़सर को जाने वाले मार्ग पर स्थित इस मंदिर में शिव प्रतिमा (Shiva statue) सुबह खंडित पाई गई।
मामले की सूचना के बाद पुलिस तथा प्रशासन मौके पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की पड़ताल में जुटी थी। अभी इस बात का रहस्य भी बरकरार है कि यह मूर्ति कब तोड़ी गई। हालांकि सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हो रही थी।
गौर हो कि इससे पहले मंगलवार को भरमौर के लाहल स्थित शिव मंदिर की प्रतिमा को खंडित (Fragmented) करने का मामला सामने आया था। इससे चार माह पूर्व भी शिव प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया था। लिहाज़ा लगातार तीसरे मामले से अब लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और उनमें अज्ञात आरोपियों के प्रति रोष है।
- Advertisement -