- Advertisement -
नई दिल्ली। कुछ दिनों पूर्व बीएसएफ के जवान तेज बहादुर के सोशल मीडिया में वीडियो आया था इसके बाद अब सीआरपीएफ के जवान जीत सिंह का वीडियो वायरल हुआ है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 16 अक्टूबर 2016 का है। इस में जवान का कहना है कि जब इनके जवान सरहद पर गोली खाते है देश के भीतर आंतकवादियों और माओवादियों से लड़ते हैं तो फिर सुविधाओं के मामले में उनके साथ भेदभाव क्यों किया जाता है। जाहिर है कि 2004 के बाद से पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानों को पेंशन नहीं दी जाती और न ही आतंकवादी कार्रवाई में मरने के बाद शहीद का दर्जा दिया जाता है।
सेना को पेंशन मिलती है, हमारी पेंशन भी बंद है। 20 साल बाद नौकरी छोड़कर जाएंगे तो क्या करेंगे। एक्स सर्विस मैन का कोटा, कैंटीन और मेडिकल की सुविधा भी नहीं है। सेना को मिल रही सुविधाओं से हमें ऐतराज नहीं है, उन्हें मिलनी चाहिए। लेकिन हमारे साथ भेदभाव क्यों। सीआरपीएफ के जवान के आरोपों पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर बोले कि सभी के साथ एक जैसा व्यवहार होना चाहिए चाहे आर्मी हो या अर्धसैनिक बल इस मामले को भी देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी हमें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है लेकिन मामला सामने आया है तो इसको सरकार जरुर देखेगी।
- Advertisement -