- Advertisement -
ज्वालामुखी। गुरु रविंद्र नाथ टैगोर स्कूल ज्वालामुखी में अधिवक्ता परिषद हिमाचल प्रदेश की देहरा इकाई और हिमाचल सोशल डिफेंस के तत्वाधान में एक अंतर विद्यालय भाषण एवं अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ज्वालामुखी के साथ लगते विभिन्न निजी और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमे विद्यार्थियों ने संविधान के विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर बच्चों ने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य की भूमिका पर भी काफी अच्छे तरीके से प्रकाश डाला।
अभिव्यक्ति की आजादी किस सीमा तक होनी चाहिए यह भी कार्यक्रम का विषय रहा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपमंडलाधिकारी नागरिक ज्वालामुखी राकेश शर्मा ने शिरकत की और अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के प्रांत कार्यसमिति सदस्य अभिषेक पाधा ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमंडल अधिकारी ज्वालामुखी राकेश शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान मानव निर्मित सर्वोत्तम कृति है, जिसके अनुरूप 70 वर्षों में इस देश का शासन और प्रशासन चल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं वाला देश है और एक कानून जो पूरे देश पर शासन करता है, वह भारतीय संविधान है। इस अवसर पर अभिषेक पाधा एडवोकेट ने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की कार्य योजना और उसकी भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत मे विजेता बच्चो को इनाम बांटे गए, जिसमें रविंद्र नाथ टैगोर की स्मृति ने प्रथम स्थान हासिल किया, शिखा कन्या महाविद्यालय ज्वालामुखी ने दूसरा, नैंसी ने तीसरा ,कथोग स्कूल की सम्या शर्मा ने चौथा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक शाखा के प्रबंधक पंकज यादव, ग्राम पंचायत भाटी प्रधान कमल कुमार, गुम्मर ग्राम पंचायत प्रधान राम लोक धनोटिया ,एडवोकेट रंजना पटियाल राणा, भावना, राजदीप, अनूप, रजनीश भट्टी, भवनीश पराशर स्कूल के प्रबंधक निदेशक रमेश कुमार और प्रधान ओपी वशिष्ठ भी मौजूद रहे।
- Advertisement -