- Advertisement -
इस्लामाबाद। पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के विमानों के हवाई हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। मंगलवार सुबह भारत के हवाई हमले के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान (Pakistan) की संसद में पीएम इमरान खान के खिलाफ शेम-शेम और मुर्दाबाद के नारे लगे हैं। इस बीच, जम्मू के सांबा सेक्टर (Samba Sector) में मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी रेंजर को मार गिराया है।
पाकिस्तानी संसद में मांग की गई है कि OIC में भारत का बहिष्कार होना चाहिए। बता दें कि OIC में पहली बार भारत को न्योता भेजा गया है। खुफिया सूत्रों का कहना है कि भारतीय वायुसेना ने जिन आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक (Air Strike) की है, वहां पर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर (Masood Azhar) का रिश्तेदार युसुफ अजहर भी रहता था। जिस समय ये हमला हुआ वो वहां पर मौजूद था। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि युसूफ अजहर अभी जिंदा है या हमले में मारा गया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) इस समय सेना प्रमुख बिपिन रावत और वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ अहम बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में बॉर्डर के हालात पर नजर रखी जा रही है। एयर स्ट्राइक के बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लुटियंस इलाके में अलर्ट जारी किया गया है, इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी हाई अलर्ट जारी है।
- Advertisement -