-
Advertisement
एंटी नारकोटिक्स टीम की ऊना में नशे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक
ऊना (Una) जिला में लगातार पांव पसार रहे नशा माफिया की कमर तोड़ने के लिए हिमाचल प्रदेश सीआईडी की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फ़ोर्स (CID Anti Narcotics Task Force) ने विशेष अभियान चलाया हुआ है इसी कड़ी के तहत एएनटीएफ की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एएनटीएफ की टीम ने बुधवार देर शाम जिला मुख्यालय के साथ लगते अजनोली बेला में एक व्यक्ति द्वारा तुड़ी की शायद में छिपाई गई अफीम और चरस की बड़ी खेप बरामद की है।
मामले को ऊना सदर थाना के सुपुर्द किया
मिली जानकारी के अनुसार एएनटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि जिला मुख्यालय के ही साथ लगते गांव लोअर अरनियाला का रहने वाला कुलभूषण पुत्र राम कृष्ण नशीले पदार्थों की सप्लाई करता है जिसके बाद एएनटीएफ कांगड़ा टीम प्रभारी इंस्पेक्टर सर्वजीत सिंह की अगुवाई में हेड कांस्टेबल पुनीत, अमित कुमार, रोहित कुमार और अमित कश्यप पर आधारित टीम ने कुलभूषण को काबू किया और अजनोली बेला में बनी एक पशुशाला की ही तुड़ी से 1 किलो 30 ग्राम अफीम व 509 चरस बरामद की है। एएनटीएफ की टीम द्वारा इस मामले को ऊना सदर थाना के सुपुर्द किया है।
आरोपी से पूछताछ शुरू
वहीं अब नशे की खेप के साथ पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास करेगी की आरोपी के पास नशे की इतनी बड़ी खेप आखिरकार कहाँ से आई है और आगे इन नशीले पदार्थों को किसे सप्लाई किया जाना था। एएनटीएफ कांगड़ा टीम प्रभारी इंस्पेक्टर सर्वजीत सिंह (Sarvjeet Singh) ने बताया कि उनकी टीम द्वारा नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है और नशे के तस्करों को जल्द ही सलाखों के पीछे किया जायेगा।
यह भी पढ़े कहां गायब हुई 33 किलो चरस? कोर्ट ने गृह सचिव व DGP को दिए जांच के आदेश