-
Advertisement
New DC: अनुपम कश्यप ने शिमला तो अपूर्व देवगन ने संभाला मंडी डीसी का चार्ज
लेखराज धरटा/वीरेंद्र भारद्वाज/शिमला/मंडी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनुपम कश्यप ने गुरुवार को शिमला के डीसी (DC Shimla) का पदभार संभाल लिया। 2014 बैच के आईएएस अनुपम कश्यप पहले परिवहन निदेशक (Transport Director) के पद पर आसीन थे। इससे पहले वह अनेक महत्वपूर्ण विभागों तथा सरकारी संस्थानों में सेवाएं प्रदान कर चुके है।अनुपम कश्यप ने चार्ज लेने के बाद कहा कि योजनाओं को गति देना उनकी प्राथमिकता रहेगी ताकि इन योजनाओं का लाभ लक्षित वर्गों को प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की बेहतर तैयारी भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ इस बारे भी चर्चा की और जिला में मतगणना केंद्रों (Counting Centers) की जानकारी भी ली और उनके निरीक्षण को लेकर रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने बर्फबारी और बारिश के दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा की तथा प्राथमिकता के आधार पर सभी सड़कों को बहाल करने के निर्देश दिए।
अपूर्व देवगन ने लिया चार्ज
2015 बैच के आईएएस अधिकारी अपूर्व देवगन ने गुरुवार को डीसी मंडी (DC Mandi) का चार्ज संभाल लिया। अपूर्व देवगन इससे पहले जिला चंबा (Chamba) में डीसी थे। वे मंडी जिला के 41वें उपायुक्त होंगे। अपूर्व देवगन हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सदस्य सचिव रह चुके हैं। वह एसडीएम बंजार और करसोग और एडीसी शिमला भी रह चुके हैं।