- Advertisement -
नई दिल्ली। बॅालीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया जिसके बाद से वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘चुनाव में आपसी संबंध खराब न करें, जिन्हें भाजपा पसंद है भगवान उनको नरेंद्र मोदी जैसा बेटा दे और जिन्हें कांग्रेस, उन्हें राहुल जैसा।’
कृपया इस forwarded मेसिज को अन्यथा ना ले। जैसा आया है, वैसा ही पोस्ट कर रहा हूँ। धन्यवाद।:) pic.twitter.com/bCu2Wjn9Oy
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 30, 2018
इस मैसेज को फॉरवर्ड करते हुए खेर ने यह भी लिखा कि ”कृपया इस Forwarded मैसेज को अन्यथा न लें। जैसा आया है, वैसा ही पोस्ट कर रहा हूं। धन्यवाद।’ अनुपम खेर द्वारा यह ट्वीट किए जाने के बाद से यूजर्स ने इसपर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियादी है। एक शख्स ने लिखा है, ‘इस पर एक पुराना गीत याद आ रहा है- समझने वाले समझ गए हैं, न समझे वो अनाड़ी हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने उन पर मौजूदा सरकार की तरफदारी करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि बीते अक्टूबर अनुपम खेर ने पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद से अपनी नियुक्ति के एक वर्ष बाद इस्तीफा दे दिया था। जिसके कारण भी सुर्खियों में छाए हुए थे।
- Advertisement -