- Advertisement -
मुंबई। फैंटम फिल्म्स (Phantom Films) टैक्स चोरी मामले में आयकर विभाग ने फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू, निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap-Taapsee Pannu) सहित अन्य फिल्मी हस्तियों कार्यालयों और घरों पर छापे (Raid) मारे हैं। मामले में लगातार जांच रही है। अब आयकर विभाग (Income Tax Department) ने इस पूरे मामले बयान जारी किया है। आयकर विभाग का कहना है कि फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन (Phantom Films Production) हाउस की आय और शेयर में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के सबूत मिले हैं। आयकर विभाग के ही सूत्र बताते हैं कि विभाग को इस मामले में 350 करोड़ रुपए की टैक्स (Tax) की गड़बड़ी का पता चला है।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की जांच में फैंटम फिल्म्स की कंपनी के अधिकारी 350 करोड़ रुपए के बारे में कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं। इसके साथ ही सूत्रों के मुताबिक अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के नाम पर पांच करोड़ रुपए की कैश रिस्पिट (Cash Receipt) भी बरामद हुई है। इसकी जांच की जा जारी है। आयकर विभाग ने कहा कि बुधवार से ही दो बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस और एक अभिनेत्री सहित मुंबई की दो टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। आपको बता दें कि मामले में आयकर विभाग ने ऑफिस और आवास सहित 28 जगहों पर छापेमारी (Raid) कर रहा है।
- Advertisement -