- Advertisement -
नई दिल्ली। सांसद अनुराग ठाकुर ने सीएम वीरभद्र सिंह को सलाह दी है कि, सीएम गुडिया मामले में बार-बार असंवेदनशील बयान देकर संवेदनहीनता का परिचय न दें। जाहिर है कि सीएम ने गत दिवस मंडी में कहा था कि, ऐसी घटनाएं देश और प्रदेश में होती रहती है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जहां एक ओर इस बलात्कार और निर्मम हत्या से संपूर्ण प्रदेश आक्रोशित है, वहीं सीएम अपने स्वभाव के मुताबिक रोज असंवेदनशील बयान दे रहे है। इससे प्रदेश कि जनता का सरकार और पूरे व्यवस्था से भरोसा उठता जा रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह को पता है वो अभी कुछ ही दिन के मेहमान है और चुनावों के बाद भाजपा सत्ता में आएगी इसलिए, वे जनता को पूरे व्यवस्था के खिलाफ कर रहे है ताकि, नई सरकार आधा समय, प्रदेश की व्यवस्था दोबारा ठीक करने में लग जाए।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले भी सीएम अलग अलग मामलों में ऐसे असंवेदनशील बयान देते रहे है जो कि एक सीएम और बड़े नेता को शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि, सीएम के पास गृह विभाग भी है और इस मामले में पुलिस द्वारा बरती गई कोताही की जिम्मेदारी उनकी भी है जो केवल कुछ निचले रैंक के कर्मियों को निलंबित कर पूरी होने वाली नहीं है। इस पूरे मामले तफ्तीश कर रहे समस्त अधिकारियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।
अनुराग ठाकुर ने रामपुर में हुए बस दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों को तुरंत सहायता दे।
- Advertisement -