-
Advertisement
मोदी राज में हर गारंटी पूरी, सुक्खू सरकार की गारंटियां फर्जी: बोले अनुराग
ऊना (सुनैना जसवाल)। केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार (Sukhu Govt in Himachal) की गारंटियों को फर्जी (Fake Guarantees) करार देते हुए कहा है कि कांग्रेस की गारंटियों ने हमेशा लोगों को छला है। हिमाचल के लोग भी इस धोखे का शिकार हुए हें।
अनुराग गुरुवार को यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा (Vikasit Bharat Sankalp Yatra) के शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने बीजेपी के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पांवटा साहिब के विधायक और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी और पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर भी मौजूद रहे। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण (Live Broadcast Of PM Speech) किया गया।
मोदी राज में हर गारंटी पूरी हुई
अनुराग ने इस मौके पर जहां केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया, वहीं हिमाचल सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के कई राज्यों में जनता को ऐसी लोक-लुभावन गारंटियां दी हैं, जिन्हें अब वह खुद पूरा करने में बेबस नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में केंद्र सरकार ने हर वर्ग के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंच बनाकर उसे लाभान्वित करने का काम किया है। केंद्र सरकार ने हर गारंटी पूरी की है। वहीं, अब गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को वर्ष 2029 तक बढ़ाकर देश के 80 करोड लोगों को सीधे तौर पर लाभान्वित किया जाएगा।