-
Advertisement
Anurag Thakur | Dehra | Kamlesh Thakur |
देहरा। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को लेकर सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और निर्माण कार्य संभाल रही कंपनी को जमकर फटकार लगाई। बैठक में सीयू के कुलपति और सीपीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति ने उनकी नाराजगी को और बढ़ा दिया। इससे इतर अनुराग ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पिछले दो वर्षों में कुछ भी ठोस नहीं कर पाई है। अनुराग ठाकुर के दौरे के दौरान जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, वहीं पूर्व मंत्री रमेश धवाला और पूर्व विधायक की अनुपस्थिति ने सवाल खड़े किए। इस विषय पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की।