-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/11/Gulab-Singh-Thakur-1.jpg)
Live : अनुराग के ससुर का ऑडियो वायरल-बीजेपी पर उठा रहे हैं सवाल
लक्की/ जोगिंदर नगर । मोदी कैबिनेट में सूचना प्रसारण मंत्री (Anurag Thakur) अनुराग ठाकुर के ससुर (Gulab Singh Thakur) गुलाब सिंह ठाकुर का एक ऑडियो वायरल (Audio Viral) हो रहा है। विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने जोगिंदर नगर से गुलाब सिंह को टिकट ना देकर प्रकाश राणा (Prakash Rana) पर दांव खेला है। ऑडियो में गुलाब सिंह ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि हमारे साथ पार्टी ने बड़ी ज्यादती की है इस बार,पैसे वाले को टिकट दे दिया। इसका बदला चुकाओ, लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें कोई रिस्पांस मिलता सुनाई नहीं पड़ रहा है। दूसरी तरफ से ऐसा सुनाई देता पड़ रहा है कि आपको भी तो पार्टी ने टॉप पर रखा, इस पर गुलाब सिंह कहते सुनाई दे रहे हैं कि अपने बलबूते रहे, किसी ने कोई एहसान नहीं किया।
ऑडियो की सत्यता की पुष्टि हिमाचल अभी अभी नहीं करता है