- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान विवादित नारा देकर चर्चा में आए केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शाहीन बाग (Shaheen Bagh) को लेकर एक नया बयान दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से संसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की जनता जब एक-एक वोट कमल छाप पर दबाएगी तब 11 फरवरी को चुनाव नतीजे आते-आते ही शाहीन बाग भी साफ होना शुरु हो जाएगा, इसका मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं।
गौरतलब है कि दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग में करीब 50 दिनों से जारी सीएए विरोधी प्रदर्शन (Anti CAA Protest) को राजनीतिक दलों ने चुनावी मुद्दे के रूप में पेश किया है। बीजेपी अपने प्रचार अभियान में उसका इस्तेमाल कर रही है। कुछ दिन पहले चुनाव रैली के दौरान विवादित बयान देने के लिए चुनाव आयोग ने ठाकुर के चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जब उन्होंने ‘देश के गद्दारों को गोली मारने’ का भड़काऊ नारा लगाने के लिए भीड़ को उकसाया था और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को भला-बुरा कहा था।
- Advertisement -