- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर के बीजेपी के दोफाड़ होने के बयान पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है। अनुराग ने सलाह दी है कि कांग्रेस अध्यक्ष पहले अपना घर संभालें तो बहुत अच्छा होगा। अगर इतना भी कर लें तो शायद अगले चुनाव में कांग्रेस पार्टी बीजेपी को थोड़ी टक्कर ले पाए। क्योंकि देश और प्रदेश में कांग्रेस का कुनबा बिखरा हुआ है।
शिमला में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा था कि शांता कुमार के बयान से बीजेपी की अंदरूनी स्थिति जगजाहिर हो गई है। प्रदेश बीजेपी के भीतर चल रही वास्तविक स्थिति से बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी चिंतित हैं।बीजेपी वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी कर रही है। बीजेपी को सत्ता में लाने में जिन लोगों ने कुर्बानी दी है, उन्हें दरकिनार किया जा रहा है। बीजेपी में भ्रष्टाचार चरम पर है, जिससे जनता के साथ-साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी दुखी हैं।
इसके अलावा बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने पर उठे बवाल पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी को करारा जबाव दिया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी जो बोलती है, वह करके दिखाती है। समय आने पर सारी घोषणाएं पूरी की जाएंगी। बिहार में एनडीए की सरकार आएगी तो सभी को कोरोना वैक्सीन फ्री दी जाएगी। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में अनुराग ठाकुर ने धबडियाना में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क के विस्तारीकरण का भूमि पूजन किया और उसके बाद खेल मैदान, आंगनबाड़ी केंद्र का ऑनलाइन लोकार्पण किया।
- Advertisement -