Kangra में मजदूरों और छात्रों को कमरा खाली करने को मजबूर किया तो होगी कार्रवाई
Update: Sunday, March 29, 2020 @ 10:49 PM
धर्मशाला। कोरोना वायरस (Coronavirus)
कर्फ्यू के बीच मजदूरों और छात्रों को कमरा खाली करने को मजबूर करने वाले मकान मालिकों (Landlords) पर कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही मकान मालिक प्रवासी मजदूरों सहित अन्य श्रमिकों से एक महीने की अवधि के लिए किराए के भुगतान की मांग नहीं करें। एसएसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन का कहना है कि मजदूरों और छात्रों को कमरा खाली करने को मजबूर मजबूर करने वाला कोई भी मकान मालिक कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होगा।