- Advertisement -
गूगल पे-पेटीएम के जरिए भी एटीएम से पैसा निकाला जा सकता है। इसके लिए यूपीआई ऐप के जरिए सिर्फ क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, यानी बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से कैश निकाल सकेंगे। इसके लिए एटीएम कंपनी एनसीआर निगम ने हाल ही में यूपीआई प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला इंटर ऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल ICCW solution शुरू किया है। सिटी यूनियन बैंक ने ICCW पर आधारित इन विशेष एटीएम को स्थापित करने के लिए एनसीआर निगम से हाथ मिलाया है। इसके लिए अब तक 1500 से ज्यादा एटीएम अपग्रेड किए जा चुके हैं,जबकि आगे का काम तेजी से चल रहा है।
- Advertisement -