- Advertisement -
नई दिल्ली। टीवीएस (TVS) ने 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले और मोबाइल फ़ोन के साथ कनेक्ट होने वाली अपाचे आरआर 310 का बीएस-6 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला केटीएम की आरसी 390 (KTM RC 390) से होगा। बीएस-6 मानकों के अलावा इसमें और भी कई नए फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो जानें आपको इसमें कौन से नए फीचर्स दिए जा रहे हैं।
बाइक में कंपनी ने जो 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया है इससे बाइक से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिलेगी। बाइक में एक और खास फीचर दिया जा रहा है जो TVS Ntorq और Apache RTR 200 4V में भी मिलता है। ये फीचर राइड का डेटा और स्टेट्स रिकॉर्ड करने का काम करता है। बाइक स्पोर्ट और ट्रैक राइडिंग मोड में 313cc इंजन 34bhp की शानदार पावर और 27.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं अर्बन और रेन मोड में आपको 25.8bhp की पावर और 25Nm का टॉर्क दिउआ जा रहा है। अपाचे के इस नए मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपए रखी गई है। इस बाइक में बीएस-6 के साथ-साथ नए फीचर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स दिए गए हैं।
- Advertisement -