Home » देश-दुनिया » ‘Padmavati’ के गीत पर मुलायम की छोटी बहू का ‘घूमर’ Dance
‘Padmavati’ के गीत पर मुलायम की छोटी बहू का ‘घूमर’ Dance
Update: Wednesday, November 29, 2017 @ 5:24 PM
नई दिल्ली। यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह इन दिनों विवादों में सुर्खियां बटोर रही ‘पद्मावती’ के गाने ‘घूमर’ पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि वह लखनऊ के किसी कार्यक्रम में डांस कर रही हैं। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ ‘पद्मावती’ का विरोध कर रहे संगठनों में सपा परिवार पर तंज कसना शुरू कर दिया है। इन संगठनों का आरोप हैं कि यादव परिवार फिल्म की पब्लिसिटी कर रहा है। लोगों का कहना है कि जब पहले से ही ये फिल्म विवादित है तो इस पर परफॉर्म करने की क्या जरूरत है। जाहिर है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसकानी पड़ी है।