- Advertisement -
नई दिल्ली। रोहित शेखर मर्डर (Rohit Shekhar Murder) केस में आरोपी उनकी पत्नी अपूर्वा तिवारी (Apoorva Tiwari) को साकेत कोर्ट ने शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर तिहाड़ जेल (Tihar Jail) भेज दिया। कोर्ट ने अपूर्वा को अलग बैरक में रखने की अपील नहीं मानी, पर उन्हें चश्मा पहनने की कोर्ट ने इजाजत दे दी।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व सीएम और राज्यपाल एनडी तिवारी (ND Tiwari) के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस को न्यायिक रिमांड पर आरोपी अपूर्वा से पूछताछ में नए राज खोलने में भी मदद मिलेगी। अपूर्वा की 10 महीने पहले ही रोहित की शादी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, अपूर्वा ने अपराध कबूल कर लिया था। अपूर्वा ने अपने कबूलनामे में कहा था कि वारदात की रात रोहित और उसके के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। दोनों बेडरूम में ही झगड़ रहे थे।
हाथापाई में बदल गया झगड़ा
रोहित शराब के नशे में था। उसने काफी शराब पी रखी थी। धीरे-धीरे उन दोनों का झगड़ा हाथापाई में बदल गया था। अपूर्वा के मुताबिक, उस वक्त दोनों ही एक दूसरे को मारने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच अपूर्वा के हाथ रोहित के गले तक जा पहुंचे और उसने रोहित को मौत की नींद सुला दिया।
- Advertisement -