ओलावृष्टि से सेब को नुकसान
Update: Tuesday, April 17, 2018 @ 8:21 PM
शिमला। जिला में भारी ओलावृष्टि के कारण ऊपरी Shimla में सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है। शीलघाट, कयना, मंढोल और बराल पंचायत के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक गांव में ओलावृष्टि से सेब की फसल को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि ने बागवानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। बागवान भोपिंद्र चौहान ने कहा कि ओलावृष्टि से सेब, चरी, प्लम व नाशपाती की फसल को काफी नुकसान हुआ है। भारी ओलावृष्टि से सेब के पौधों से फूल जमीन पर गिर गए।