-
Advertisement
किलो में सेब बेचने के फैसले पर सेब उत्पादक संघ और एपीएमसी आमने-सामने
शिमला। हिमाचल प्रदेश में किलो के हिसाब से सेब बेचने (Apple Purchase Policy) के सरकार के फैसले पर अब सेब उत्पादक संघ (Apple Grower Association) और एपीएमसी (APMC) आमने-सामने हो गए हैं। सेब उत्पादक संघ ने एपीएमसी के खिलाफ़ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। 23 अगस्त को सेब उत्पादक संघ ढली में एपीएमसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने जा रही है।
संघ का आरोप है कि सरकार ने बागवानों के हित में किलो के हिसाब से सेब बेचने का फैसला तो किया, लेकिन एपीएमसी फैसले को जमीन पर लागू नहीं करवा पा रही है। यहां हुई सेब उत्पादक संघ की बैठक में बागवानों ने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़े:50 पैसे प्रति किलो बढ़ा सी-ग्रेड सेब का खरीद मूल्य, मिलेंगे 11 रुपये
बागवानों से हो रही है लूट
प्रदेश सेब उत्पादक संघ के संयोजक सोहन ठाकुर ने कहा कि आढ़ती सरकार के निर्णय को फेल करवाने पर तुले हैं। इसके लिए लदानियों को भी बहकाकर मोहरा बनाया जा रहा है, ताकि बागवानों से लूट की जाए। कभी 2 किलो काट का बहाना बनाया जा रहा तो कभी ज्यादा वजन का। उन्होंने कहा कि ढली में एपीएमसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन इसी कारण से किया जा रहा है।