-
Advertisement
देखें वीडियोः बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह को देख कैसे भड़के बागवान, घेराव कर नारेबाजी भी की
शिमला। सेब की कीमतों के लेकर भड़के बागवानों के बीच जाना बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह को आज जरा महंगा पड़ गया गया। महेंद्र सिंह कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर व चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा के साथ पराला मंडी गए थे। लेकिन मंत्री महोदय के मंडी पहुंचने से पहले ठियोग में ही बागवान भड़क गए और उन्होंने मंत्री का घेराव कर दिया। चौपाल के विधायक गाड़ी से उतर कर बागवानों को समझाने के आगे तो आए लेकिन गुस्साए बागवानों के आगे उनकी एक ना चली। बागवानों ने मंत्री को “चोर व दलाल’ तक कह डाला। हाल यह रहा कि बागवान गाड़ियों के काफिले के आगे खड़े हो गए और मंत्री जी को उनसे बात करना तो दूर गाड़ी से नीचे उतरने तक का मौका नहीं मिल पाया। आखिर कार जैसे-तैसे मंत्री महोदय पराला मंडी पहुंचे।
यह भी पढ़ें:‘मंत्री जी को सेब और आलू में फर्क भी पता है कि नहीं!’
जाहिर है कि सेब की कम हो रही कीमतों को लेकर इन दिनों सरकार के प्रति बागवानों के रोष है। दूसरी तरफ सरकार इस मामले में उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। दो दिन पहले महेंद्र सिंह ने बागवानों को सेब क्रेट में बेचने की सलाद दी थी , जिससे बागवान और भड़क गए। इसी बीच गुरुवार शाम को लोगों की नाराजगी को देखते हुए बीजेपी विधायक दल की बैठक में भी सेब के मुद्दे को हल करने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया, जिसके चलते आज बागवानी मंत्री आज पराला मंडी पहुंचे है।