- Advertisement -
सुंदरनगर। नेशनल हाइवे 21 पर सुंदरनगर (Sundernagar) के हराबाग में एक लावारिस गाय को बचाने के चक्कर में एक ट्रक हाईवे पर पलट गया, जिसमें चालक और परिचालक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यूपी नंबर का सेब से भरा ट्रक (Truck) कुल्लू से चंडीगढ़ जा रहा था कि हराबाग में सड़क पर खड़ी गाय को बचाने के चक्कर में चालक (Driver) द्वारा ब्रेक लगाने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया व साथ खड़े एक अन्य ट्रक को भी चपेट में ले लिया।
हादसे में यूपी ट्रक सवार चालक व परिचालक को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार करवाया गया है। साथ ही सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक के अंदर सो रहा चालक बाल-बाल बच गया है व टक्कर से ट्रक को मामूली क्षति पहुंची है। सड़क में सेब (Apple) से भरा ट्रक पलटने से पूरी सड़क पर सेब की पेटियां व कई पेटियां खुल गईं व सेब सड़क पर बिखर गए। इससे ट्रक में लदे माल को काफी नुकसान हुआ है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
नाहन। कालाअंब में हुए एक सड़क हादसे में घायल हुए युवक ने पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में दम तोड़ दिया है। बता दें कि कालाअंब क्षेत्र में 19 अगस्त की रात को सड़क हादसा पेश आया था। रात के समय बाइक चालक (Bike Rider) लक्की (30) निवासी गांव महदपुर, यमुनानगर (हरियाणा) को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक को तुरंत मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) लाया गया था। जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक कालाअंब में शराब के एक ठेके पर सेल्समैन की नौकरी कर रहा था।
- Advertisement -