- Advertisement -
नई दिल्ली। एप्पल (Apple) ने ‘सिरी’ (Siri Program) के क्वॉलिटी कंट्रोल संबंधी वह प्रोग्राम दुनियाभर में रोक दिया (Suspended) है जिसे लेकर ‘गार्डियन’ ने दावा किया था कि कॉन्ट्रैक्टर्स इसके तहत ड्रग डील, गोपनीय चिकित्सकीय जानकारी और कपल की सेक्स रिकॉर्डिंग सुनते हैं। वहीं एप्पल ने कहा कि कंपनी समीक्षा कर रही है और इस प्रक्रिया में शामिल करने से पहले यूज़र्स की सहमति लेने वाला अपडेट भी देगी। कंपनी एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने की तैयारी कर रही थी जिससे यूजर्स को ये ऑप्शन मिलेगा जिससे वो Siri Grading प्रोग्राम को ऑप्ट आउट कर सकते हैं।
कंपनी ने कहा कि वह इसको दोबारा शुरू नहीं करेगी, जब तक कि उसने इसकती समीक्षा नहीं हो जाएगी। इसने भविष्य के सॉफ़्टवेयर अद्यतन में उपयोगकर्ताओं को गुणवत्ता आश्वासन योजना से पूरी तरह से बाहर निकलने की क्षमता को जोड़ने के लिए भी प्रतिबद्ध किया है। ऐपल के एक प्रवक्ता ने टेकक्रंच से कहा है, ‘हम लोगों को बेहतर Siri एक्सपीरिएंस देने को लेकर कमिटेड हैं, इसके साथ ही यूजर की प्राइवेसी को भी प्रोटेक्ट करना है। हमने Siri Grading को ग्लोबली सस्पेंड कर दिया है। फ्यूचर सॉफ्टवेयर अपडेट के तौर पर यूजर्स को ये ऑप्शन मिलेगा कि वो इसमें हिस्सा लें ये नहीं।’
- Advertisement -