- Advertisement -
शिमला। हिमाचल सरकार ने हज यात्रा के लिए आवेदन मांगे हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि राज्य के सभी इच्छुक श्रद्धालु हज के लिए संबंधित उपायुक्तों एवं सचिवालय के योजना भवन में राज्य हज समिति कार्यालय शिमला के कमरा नंबर 104 में उपलब्ध आवेदन प्रपत्र भर सकते हैं । इसके अलावा भारतीय हज समिति की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in से डाऊनलोड किए जा सकते हैं। हज एप्लिकेशन फार्म इस वेबसाइट में आॅनलाइन भरे एवं प्रस्तुत किए जा सकते हैं। हज आवेदन फार्म प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। आवेदन प्रपत्र के साथ 28 फरवरी, 2018 तक वैध मूल पासपोर्ट, हज कमेटी की वेबसाइट अथवा भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में हज समिति के अकाउंट नंबर 35398104789 अथवा यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के किसी भी ब्रांच में अकाउंट नंबर 318702010406010 में 300 रुपये का शुल्क अदा करनी होगा। आवेदक को इस शुल्क के अदा करने के प्रमाण के लिए बैंक पासबुक के पहले पेज की प्रति अथवा बैंक द्वारा प्रमाण पत्र जिसमें बैंक का नाम, शाखा कोड तथा आईएफएस कोड दर्शाया होना चाहिए।
इसके अतिरिक्त पहली जनवरी को जो आवेदक 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों, आरक्षित श्रेणी-ए में आते हैं उन्हें सादे पेपर पर इसकी सत्यनिष्ठ घोषणा करनी होगी और आवेदक का इस श्रेणी में एक सहयोगी के साथ पंजीकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आवेदक के श्वेत पृष्ठभूमि के साथ 3 गुणा 5 सेमी के अद्यतन रंगीन फोटो तथा चिकित्सा जांच एवं स्वास्थ्य प्रमाण पत्र साथ संलग्न करने होंगे। हज यात्रा के संबंध में अन्य जानकारी आवेदन प्रपत्र पर उपलब्ध हैं तथा भारतीय हज कमेटी की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी के उपरांत प्रस्तुत आवेदन राज्य हज समिति कार्यालय द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- Advertisement -