-
Advertisement
मंडी में पटवारी के 70 खाली पदों के लिए रिटायर्ड पटवारियों से मांगे आवेदन
नितेश सैनी/मंडी। हिमाचल सरकार ने मंडी जिले (Mandi District) में पटवारियों के खाली पड़े 70 पदों के लिए रिटायर्ड पटवारियों (Retired Patwari) और कानूनगो से आवेदन मांगे हैं। ये सभी पद राजस्व विभाग से जुड़े हैं। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि इन पदों पर सेवानिवृत्त पटवारी-कानूनगो की निर्धारित शर्तों के आधार पर अस्थाई भर्ती (Temporary Appointment) की जाएगी। इसके लिए इच्छुक सेवानिवृत्त पटवारी और कानूनगो उनके कार्यालय में 29 जनवरी शाम 5 बजे तक सादे कागज पर आवेदन कर सकते हैं। नियुक्ति के बाद उम्मीदवार को 25 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। महीने की समाप्ति पर वे एक दिन के आकस्मिक अवकाश (Casual Leave) का हकदार होंगे।
डीसी ने बताया कि प्रथम चरण में इन पदों को 3 माह के लिए भरा जाएगा। कार्य की दक्षता को देखते हुए अनुबंध को आगे बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक पात्र उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ सत्यापित दसवीं पास का प्रमाण पत्र, सेवानिवृति प्रमाण पत्र तथा शपथ पत्र अवश्य संलग्न करें। उम्मीदवार ने राजस्व विभाग (Revenue Department) में कम से कम 5 वर्षो की सेवा की हो तथा उनके विरूद्ध किसी प्रकार की अनुशासनात्क कार्यवाही लम्बित न हो। उम्मीदवार की आयु पद के विज्ञप्ति होने के समय 65 साल से अधिक न हो।
यह भी पढ़े:भारतीय मानक ब्यूरो में निकलीं 107 पदों पर भर्तियां, ऑनलाइन आवेदन करें
इन शर्तों को पहले जान लें
उपायुक्त ने बताया कि आवेदन पत्रों की संख्या विज्ञापित पदों से अधिक होने की स्थिति में तुलनात्मक कम आयु के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह नियुक्ति अस्थाई है तथा संबंधित नियुक्ति अधिकारी द्वारा किसी भी समय समाप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती से वर्तमान में पटवारियों की प्रमोशन पर कोई असर नहीं होगा और प्रमोशन (Promotion) की दृष्टि से इन पदों को खाली ही माना जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01905-222187 पर सम्पर्क किया जा सकता है।