-
Advertisement
HPBOSE:D.El.Ed (CET) -2022 की परीक्षा के लिए मांगे आवेदन, ये है लास्ट डेट
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने D.El.Ed (CET) -2022 की परीक्षा के लिए ऑन-लाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड ने D.El.Ed (CET) -2022 की परीक्षा के लिए दिनांक 05 मई से 25 मई 2022 तक तथा लेट फीस के साथ 28 मई तक 2022 तक ऑन-लाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। D.El.Ed (CET) के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 17 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें सामान्य श्रेणी (General & its Sub Categories) के अभ्यर्थियों के लिए जन्म तिथि दिनांक 19 जून,1990 – 19 जून 2005 तथा अन्य श्रेणियों (SC/ST/OBC/PHH/WFF) के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा दिनांक 19 जून 1985 से 19 जून 2005, तक होनी चाहिए। जिसमें किसी कारणवश अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में शुद्धि करना चाहता है तो अभ्यर्थी online 29 मई से 31. मई 2022 तक कर सकता हैं।
यह भी पढ़ें- पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अर्की से पिता -पुत्र गिरफ्तार, आधी रात को रटाए थे उत्तर
D.El.Ed (CET) -2022 की परीक्षा 19. जून को प्रातः 11.00 से 1.00 बजे तक प्रदेश स्तर में स्थापित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। जिसमें अनारक्षित वर्ग (General & its Sub Categories) के लिये आवेदन शुल्क 600 रुपए तथा आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/PHH) के लिये 400 रुपए निर्धारित किया गया है, अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए बोर्ड वेबसाइट www.hpbose.org या वोर्ड कार्यालय के दूरभाष 01892 242192 पर संपर्क कर सकते है।