-
Advertisement
#Chamba में भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के पद, इस दिन होंगे Interview
चंबा। जिला चंबा (Chamba) के तहत बाल विकास परियोजना विभाग तीसा के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं (Anganwadi workers and assistants) के 13 पद भरे जाएंगे। रिक्त पदों को भरने के लिए विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह जानकारी परियोजना अधिकारी तीसा ने दी है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के विभिन्न केंद्रों में 13 पद भरे जाने हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर, 2020 निश्चित की गई है। चयनित प्रक्रिया वाक इन इंटरव्यू (Walk in Interview) के माध्यम से होगी। अभ्यर्थी आवेदन सादे कागज पर भी कर सकते हैं। इन पदों को भरने के लिए आयु सीमा 21 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक को संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र का होना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें: पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर, मल्टीपर्पज वर्कर के पदों की Interview तिथियां घोषित
इसके अलावा आवेदक हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी, वार्षिक आय 35000 से कम व परिवार से कोई भी सरकारी या अर्ध सरकारी सेवा में नहीं होना अनिवार्य है। आवेदक को आंगनबाड़ी केंद्र सर्वे क्षेत्र का प्रमाण पत्र संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से लेना भी आवश्यक होगा। परियोजना अधिकारी ने बताया कि प्रार्थी के परिवार की स्थिति को 1 जनवरी, 2020 अहर्ता तिथि के आधार पर माना जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम जमा दो या समकक्ष और आंगनबाड़ी सहायिका हेतु आठवीं या समकक्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस पर परियोजना अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है ।
इन आंगनबाड़ी केंद्रों में भरे जाएंगे कार्यकर्ताओं के पदः तीसा-2, जुक्याणी, मक्खन, लेसवीं, करेरी, लढाण और जुरी
आंगनबाड़ी केंद्र जिसमें सहायिकाओं के पद भरे जाएंगेः भूलीन, वियाला, गुईला गुवाड़ी, प्रितमास, देहरा (ख) और खखड़ी