Home » News » Aspire IIT Medical की “ब्रेन आफ हिमाचल” प्रतियोगिता परीक्षा को करें आवेदन
Aspire IIT Medical की “ब्रेन आफ हिमाचल” प्रतियोगिता परीक्षा को करें आवेदन
Update: Monday, September 3, 2018 @ 12:07 PM
शिमला। प्रदेश में दुर्गम क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए Aspire IIT Medical Shimla हिमाचल में सबसे बड़े टेलेंट हंट प्रतियोगिता “ब्रेन आफ हिमाचल” का आयोजन करने जा रही है। यह प्रतियोगिता परीक्षा सात अक्टूबर को होगी। जिसमें पूरे प्रदेश से कक्षा सातवीं से 12वीं तक के बच्चे भाग ले सकते हैं।
Aspire IIT Medical Shimla के एमडी ने बताया कि इस परीक्षा में उतीर्ण हुए छात्रों को Aspire की ओर से
आकर्षक पुरस्कारों के साथ छात्रवृति दी जाएगी।
जबकि अंतिम तीन रेंक में रहने वाले छात्रों को लैपटाप, आईफोन और आईपैड दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि Aspire इस परीक्षा का आयोजन पिछले चार वर्षों से कर रहा है। जिसमें हर बार पूरे प्रदेश के करीब 5000 बच्चे भाग लेते हैं। इस परीक्षा का मुख्य उद्येश्य विद्यार्थियों को भविष्य में आने वाले प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे जेईई मेन और एनईईटी मेडिकल की तैयारी करने में सहायता करना है।
ऑनलाइन और ऑफलाइन किया जा सकता है आवेदन
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए इसका रेजिस्ट्रेशन फार्म Aspire के सेंटर खलीनी से प्राप्त किया जा सकता है। जबकि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विद्यार्थी Aspire की वेबसाइट
www.aspireiit.in में आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन 25 अगस्त से शुरू हो गए हैं।