- Advertisement -
ऊना। हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम, जिला ऊना द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अनुसूचित जाति से संबंधित युवाओं से व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना ( vocational Training Plan)के तहत विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निगम के जिला प्रबंधक विपन कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण कंप्यूटर और सिलाई पाठ्यक्रमों( computer and sewing courses) में दिया जाएगा।
विपन कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक जिला ऊना का स्थाई निवासी और अनुसूचित जाति से संबंधित होना चाहिए। आवेदक के परिवार की समस्त साधनों से वार्षिक आय 35 हजार से अधिक न हो या आवेदक आईआरडीपी अथवा बीपीएल परिवार से संबंध रखता हो। उन्होंने बताया कि आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक द्वारा रोजगार भत्ता, कौशल विकास भत्ता प्राप्त न किया गया हो। इसके लिए आवेदक को शपथ पत्र संलग्न करना होगा। इच्छुक आवेदक संबंधित दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों सहित सादे कागज पर किसी भी कार्यदिवस निगम के कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2022 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए निगम के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
- Advertisement -