-
Advertisement
#HPBose: 10वीं व 12वीं की नियमित वार्षिक परीक्षा के लिए इस दिन से करें आवेदन
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (#HPBose) ने मार्च 2021 में संचालित की जाने वाली 10वीं व 12वीं के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा (Regular Annual Examination) तथा कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय (डिप्लोमा होल्डर सहित) अंग्रेजी, श्रेणी सुधार के लिए आवेदन की तिथि घोषित कर दी है। छात्र 11 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, बिना लेट फीस 31 दिसंबर तक आवदेन कर सकेंगे। साथ ही लेट फीस सहित 15 जनवरी और 31 जनवरी तक आवेदन भेज सकते हैं। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Himachal School Education Board Chairman Dr. Suresh Kumar Soni) ने बताया कि बोर्ड द्वारा मार्च 2021 में संचालित की जाने वाली 10वीं व 12वीं के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए तथा कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय (डिप्लोमा होल्डर सहित), अंग्रेजी, श्रेणी सुधार के पात्र परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र परीक्षा शुल्क के साथ दिनांक 11 दिसंबर से ऑनलाइन संबंधित विद्यालय के माध्यम से भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- HPBOSE:10वीं व जमा दो में कंपार्टमेंट व री-अपीयर के लिए ऑनलाइन आवेदन की ये है last date
10वीं नियमित (फुल सब्जेक्ट) के लिए 31 दिसंबर तक 600 रुपये शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। 15 जनवरी तक लेट फीस 100 रुपये सहित आवेदन किया जा सकता है। 12वीं नियमित (फुल सब्जेक्ट) के लिए 850 एडमिशन फीस निर्धारित की गई है। इसमें 650 एडमिशन फीस व दो सौ रुपये माइग्रेशन (Migration) फीस होगी। इसके लिए भी 31 दिसंबर तक बिना लेट फीस और 15 जनवरी तक सौ रुपये लेट फीस सहित आवेदन किए जा सकते हैं। 10वीं व जमा दो कंपार्टमेंट (Compartment) व अंग्रेजी विषय के लिए 550 एडमिशन फीस निर्धारित की है। 31 दिसंबर तक बिना लेट फीस, 15 जनवरी तक एक हजार लेट फीस व 31 जनवरी तक दो हजार लेट फीस सहित आवेदन कर सकते हैं। 10वीं, जमा दो प्राइवेट एक अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए 550 फीस निर्धारित की है। 15 जनवरी तक एक हजार व 31 जनवरी तक दो हजार सहित आवेदन कर सकेंगे। 10वीं व जमा दो प्राइवेट इंप्रूवमेंट (Improvement) 2 और अधिक अतिरिक्त सब्जेक्ट के लिए 850 फीस निर्धारित की है। 15 जनवरी तक एक व 31 जनवरी तक दो हजार लेट फीस सहित आवेदन कर सकते हैं। जमा दो रेगुलर व प्राइवेट छह और सात अतिरिक्त विषय की फीस 550 निर्धारित की गई है। 31 दिसंबर तक बिना लेट फीस व 15 जनवरी तक एक हजार व 31 जनवरी तक 2 हजार लेट फीस सहित आवेदन कर सकते हैं। उक्त तिथियों के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page