-
Advertisement
Himachal में यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के पद, कुल्लू में Interview स्थगित
मंडी। जिला मंडी के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिकाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi assistants and workers) के खाली पड़े पदों (Posts) को भरने के लिए इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में 10 सितंबर तक आवेदन (Apply) कर सकती हैं। यह जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी धनी राम ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र गागल-1, कोटलू, ग्रौडू, टोह-2, करनेहडा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केंद्र चिकडा रा गोहर, तरायम्बली, भ्यारटा-2, वह, नागचला-2, धडवाहन, दरवाथू-1 में आंगनबाडी सहायिकाओं के एक-एक पद हेतु ये चयन प्रक्रिया की जा रही है। उम्मीदवार आवेदन हेतु साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियां अवश्य लगाएं। साक्षात्कर (Interview) 15 व 16 सितंबर को प्रातः 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में लिए जाएंगे।
आवेदन करने के लिए अनिवार्य योग्यताएं
इस पद के लिए महिला उम्मीदवार संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के फीडर एरिया में पहली जनवरी, 2019 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से संबंध रखती हो। आवेदनकर्ता का परिवार पहली जनवरी, 2020 को संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए दस जमा दो और आंगनबाड़ी सहायिका के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम आठवीं पास अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: Kangra जिला की इन पंचायतों में खुलेंगी उचित मूल्य की दुकान, 26 तक करें आवेदन
पारिवारिक वार्षिक आय 35000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। घर से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी, अर्ध सरकारी नौकरी में ना हो। इस बारे प्रमाणपत्र उपमंडलाधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया होना आवश्यक है। स्टेट होम व बालिका आश्रम आश्रिता, अनाथ, तलाकशुदा, विधवा, महिला जिसे उसके पति ने छोड़ दिया हो और वह अपने माता-पिता के साथ रह रही है को इन नियुक्तियों में अधिमान दिया जाएगा। दिव्यांग (40 प्रतिशत से अधिक), एससी, एसटी, ओबीसी से संबंधित उम्मीदवारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
अनिवार्य प्रमाण पत्र
हिमाचली, आयु, शैक्षणिक योग्यता, आय, परिवार रजिस्टर की नकल, सर्वे में दर्ज होने बारे प्रमाण पत्रों के अलावा अन्य कोई प्रमाण पत्र यदि हो तो। इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी के कार्यालय दूरभाष 01905-25540 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
नग्गर में तकनीकी सहायक के पद का साक्षात्कार स्थगित
कुल्लू। विकास खंड अधिकारी नग्गर ने सूचित किया है कि तकनीकी सहायक के पदों का भरने के लिए दस्तावेजों की छंटनी प्रक्रिया 11 अगस्त को निर्धारित की गई थी। किन्हीं अपरिहार्य कारणों से इस प्रक्रिया को अब स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।