- Advertisement -
धर्मशाला। उप निदेशक सैनिक कल्याण स्कवाड्रन लीडर मनोज राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सैनिक कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के अंतर्गत प्रोफेशनल कोर्सों के लिए छात्रवृत्ति का प्रावधान हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत आर्किटेक्चर, बीई, बीटेक, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर एंड फिशरी, एप्लाइड आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स, कम्पयूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टैस्टिकल, मेडिकल, पत्रकारिता एंड मास कम्यूनिकेशन, मीडिया एजुकेशन, टीचर्स ट्रेनिंग, लॉ एवं बीसीआई कोर्स और अन्य इंटीग्रेटेड कोर्स करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह कोर्स संबंधित सरकारी नियामक निकायों, यूजीसी, एमएचआरडी, एआईसीटीई, एमसीआई, डीसीआई से मान्यता प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रोफेशनल कोर्स के लिए विस्तृत जानकारी केंद्य सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए योग्य भूतपूर्व सैनिक 15 नवंबर तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता आवेदन करने के उपरांत आवेदन पत्र का प्रिंटआउट व सभी अपलोड किए गए दस्तावेजों की छायाप्रति व मूल दस्तावेजों सहित किसी भी कार्यदिवस वाले दिन स्वीकृति करवाने हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय धर्मशाला में स्वयं उपस्थित हों। ऑनलाइन आवेदन जांच करवाने का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नंबर 01892-223279 पर संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -