-
Advertisement
Lahaul जाने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, कल भेजें जाएंगे 180 लोग
कुल्लू। कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) को जाने वाले लोग ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) के माध्यम से आवेदन करें। उन्होंने कहा कि परमिशन के लिए कार्यलाय जाने की जरूरत नहीं है। दो दिन के भीतर लाहुल स्पीति के लिए निजी वाहनों की आवाजाही शुरू होगी। लोग निजी वाहनों की परमिशन लेने के लिए अपने साथ जाने वालों की डिटेल भी डालें। टाटा सूमो में 6 और कार में 3 लोगों को जाने की अनुमति होगी।
यह भी पढ़ें:कोरोना ने बढ़ाई Taxi कारोबारियों की चिंता, एक साल तक कारोबार में गिरावट का अनुमान
उन्होंने कहा कि हवाई यात्रा के लिए आवेदन करने वालों को प्राथमिकता के आधार पर भेजा जा रहा है। उड़ान संपर्क अधिकारी कुल्लू अशोक कुमार ने बताया कि लाहुल स्पीति के लिए जाने वाले hplahualspiti.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करें। अभी तक 1504 लोगों ने आवेदन किया है और इसके इलावा 861 व्यक्तियों में से 133 लोगों को सड़क मार्ग से लाहुल स्पीति भेज दिया है और अभी तक 2200 लोगों को लाहुल स्पीति पहुंचाने के लिए खाका तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि कल करीब 180 लोगों को 30 गाड़ियां में लाहुल स्पीति भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: धर्मशाला में होटल कारोबारियों को तीन माह के Property Tax में मिलेगी छूट
लॉकडाउन व कर्फ्यू के चलते जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के लिए कुल्लू में हजारों लोगों को रोहतांग दर्रा से भेजने के लिए सरकार प्रशासन की तरफ से प्रावधान किया गया है, जिसके लिए एक वाहन में 6 व्यक्तियों को रोहतांग दर्रा के समीप गाड़ियों में पहुंचाया जा रहा, जिसके बाद 3 किलोमीटर पैदल सफर कर रोहतांग (Rohtang) से दूसरी तरफ सूमो गाड़ियों से घर-घर पहुंचाया जा रहा है। लाहुल स्पीति प्रशासन की वेबसाइड पर लोग ऑनलाइन आवदेन कर रहे हैं, जिसके लिए अब वाहनों की परमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर परमिशन ले सकते हैं।