-
Advertisement
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विवि में कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए 18 तक करें आवेदन
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विवि हमीरपुर में कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए शेडयूल जारी कर दिया है। एंट्रेस टेस्ट के लिए अभ्यर्थी 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन ऑनलाइन होंगे और कॉमन एंट्रेस टेस्ट 10 जुलाई को होना है। यह कॉमन एंट्रेस टेस्ट के परीक्षा चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 10 परीक्षा केंद्रों पर होगा। इस संबंध में तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि पात्र विद्यार्थी उपरोक्त तिथि तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा से संबंधित जानकारी तकनीकी विवि की वेबसाइट https://www.himtu.ac.in/ पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:HPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई, अब 6 जून तक कर सकते हैं एप्लाई
तकनीकी विवि और संबंधित शिक्षण संस्थानों में बीटेक (डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी (एलोपैथी) (डायरेक्ट एंट्री), एमसीए, एमबीए, एमबीए (पर्यटन) में दाखिला लेने वालों को पहले प्रवेश परीक्षा देनी होगी। बीटेक, बी फार्मेसी और एमसीए का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट दस जुलाई को सुबह के सत्र में 9:00 से 11:00 बजे तक और एमबीए, एमबीए (पर्यटन) की सायं के सत्र में 2:00 से 4:00 बजे तक होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…