- Advertisement -
नई दिल्ली। दिवाली के दूसरे दिन से जो खबरें दिल्ली चल रही हैं उसमें यह बताया जा रहा है कि पटाखों के कारण कई जगहों पर प्रदूषण फ़ैल गया है। लेकिन आपको बता दें अब प्रदूषण का भी एक तोड़ सामने आ चुका है दरअसल मैक्सिको सिटी (Mexico city) ने एक ऐसा तरीका खोज निकाला है जिससे प्रदूषण को कुछ हद तक काबू में किया जा सकेगा। और ये मुमकिन होगा सिर्फ एक टाइल से। बताया जा रहा है कि ये टाइल्स (Tiles) प्रदूषण को खाने की क्षमता रखती है। दूसरे शब्दों में कहें तो इन टाइल्स में एक प्रकार की केमिकल प्रक्रिया होती जिससे प्रदूषण (Pollution) को खत्म किया जा सकता है।
हाल ही के सालों में मैक्सिको सिटी में Torre de Especialidades नाम के एक अस्पताल ने वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया था। इस तकनीक में किसी भी इमारत की बाहरी दीवार पर सिर्फ कुछ टाइल्स लगाई गईं थी। एक आर्किटेक्चर कंपनी Elegant Embellishments ने इन टाइल्स को बनाया था। इन टाइल्स पर titanium dioxide की परत होती है। ये परत सिर्फ सूरज की किरणें पड़ने से ही सक्रिय होती हैं। जब भी इन टाइल्स पर सूरज की किरणें पड़ती हैं, तब एक रिएक्शन (Reaction) होता है, जिसमें mono-nitrogen oxides टाइल्स से रियेक्ट करके calcium nitrate और पानी में बदल जाते हैं, जो कि सेहत के लिए खराब नहीं हैं।
- Advertisement -