-
Advertisement
हिमाचल में 8 नए एचएएस अधिकारियों को मिली पहली नियुक्ति, आदेश जारी
शिमला। हिमाचल सरकार ने 8 एचएएस अधिकारियों (प्रोबेशनर) के पहली नियुक्ति के आदेश (First Appointment Orders) जारी किए हैं। यह एचएएस अधिकारी (HAS Officers ) 2021 बैच के हैं और इन्होंने हिपा में हाल ही में ट्रेनिंग अवधि (Training Period) पूरी की है। नियुक्ति आदेशों में अर्शिया शर्मा को ठियोग की सहायक आयुक्त कम बीडीओ लगाया गया है। इसेक अलावा अमित को सहायक आयुक्त (विकास) कम बीडीओ करसोग में नियुक्ति दी गई है। मयंक शर्मा (Mayank Sharma) को यही पद हमीरपुर के भोरंज में दिया गया है। इसके अलावा शिखा को सहायक आयुक्त कम बीडीओ कांगड़ा के पंचरुखी में नियुक्त किया गया है। आकांक्षा शर्मा को ये जिम्मेदारी नादौन में दी गई है। जबकि ओशिन शर्मा को कुल्लू के नग्गर में सहायक आयुक्त कम बीडीओ (BDO) के पद पर नियुक्त किया गया है। इसी तरह मोहित रतन व कुलवंत सिंह को मशोबरा व निचार में तैनाती दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…