- Advertisement -
नाहन। प्रदेश स्कूल लेक्चरर संघ ने ऐसे बयानों की कड़ी निंदा की है, जिसमें कुछ नेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में वाइस प्रिंसिपल के पद मंजूर करने का विरोध कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल लेक्चरर संघ ने स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल दिए जाने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। प्रदेश स्कूल लेक्चरर संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह, प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा, चेयरमैन विनोद बनयाल, राज्य महासचिव संजीव ठाकुर, राज्य उपाध्यक्ष विकास रतन एवं संघ के नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में वाइस प्रिंसिपल के पद मंजूर होने से स्कूलों में प्रशासनिक सुधार होगा। संघ के नेताओं ने कहा कि स्कूलों में प्रिंसिपल का पद रिक्त होने के कारण अव्यवस्था का माहौल हो जाता था, लेकिन अब सरकार द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में वाइस प्रिंसिपल पदों को मंजूर कर दिया है, जिससे प्रिंसिपल की अनुपस्थिति में स्कूल प्रशासन सशक्त ढंग से चलेगा।
संघ के नेताओं ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मंजूर हुए वाइस प्रिंसिपल के पदों को जिन स्कूलों में प्रिंसिपल नहीं है या प्रिंसिपल का पद खाली है, की अनुपस्थिति में डीडीओ पावर देने का सरकार से आग्रह किया है। संघ के प्रदेश प्रधान केसर सिंह ठाकुर व प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा ने एक अन्य प्रेस बयान में सरकार से आग्रह किया है कि 2003 से पूर्व लगे हुए अनुबंध लेक्चरर जो अब नियमित हो गए हैं, के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का पेंशन देने संबंधी निर्णय आया है।
इसे शीघ्र लागू किया जाए। लेक्चरर संघ के प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा ने कहा कि काफी समय बीत जाने के बावजूद भी पेंशन देने का फैसला जो कर्मचारी हित का फैसला है, को लागू नहीं किया गया है। सरकार उसे लागू करे। संघ के प्रदेश प्रेस सचिव राजन शर्मा ने कहा कि प्रदेश स्कूल लेक्चरर संघ शीघ्र अपनी लंबित पड़ी हुई मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन देगा और सीएम जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशक से भेंट करेगा।
- Advertisement -