- Advertisement -
नाहन। डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन (Nahan Medical College) में एमबीबीएस (MBBS) के पांचवें बैच को नेशनल मेडिकल कमीशन ने परमिशन दे दी है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रिंसिपल डॉ. एनके महेंद्रू ने मीडिया को जानकारी देते कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन (National Medical Commission) ने नाहन मेडिकल कॉलेज को पांचवा बैच शुरू करने के लिए एलओपी (LOP) जारी कर दी है। अब नए प्रशिक्षु चिकित्सकों को कॉलेज में दाखिला दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते माह 22 सितंबर को नेशनल मेडिकल कमीशन ने कॉलेज का ऑनलाइन (Online) निरीक्षण किया था, जिसमें पुरानी कमियों को दुरुस्त करने संबंधी जानकारी मांगी गई थी।
मेडिकल कॉलेज ने सभी खामियों को दूर कर लिया था। इसके बाद ही पांचवें बैच को मंजूरी मिली है। बैच की मंजूरी के लिए मुख्य तौर पर कॉलेज में फैकल्टी व स्टाफ की स्थिति के साथ साथ लैब, लाइब्रेरी व म्यूजियम आदि की स्थिति जांची जाती है। यदि मेडिकल कॉलेज में कोविड (Covid) लैब आदि की व्यवस्था नहीं है तो बैच को मंजूरी मिलना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज नाहन में एमबीबीएस की 120 सीटें हैं। इनमें 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटे के लिए आरक्षित हैं। जबकि, 20 फीसदी सीटें आर्थिक तौर पर कमजोर सेक्शन के लिए रखी गई हैं।
- Advertisement -