Home » हिमाचल » बिना शॉपिंग किए खाते से उड़े साढ़े 5 हजार
बिना शॉपिंग किए खाते से उड़े साढ़े 5 हजार
Update: Tuesday, October 9, 2018 @ 10:34 AM
हमीरपुर। पुलिस थाना हमीरपुर के तहत बिना शॉपिंग किए एक युवक के बैंक खाते से पांच हजार रुपए निकाले जाने का मामला सामने आया है। सुमित शर्मा निवासी बोहनी एक कंपनी में काम करता है। पीड़ित का कहना है कि उसका बैंक खाता एसबीआई की हमीरपुर शाखा में है। 3 अक्तूबर दोपहर साढ़े बारह बजे से बैंक खाते से 780 रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। कुछ मिनट के बाद 1625 रुपए, 1849 रुपए और 1625 रुपए बैंक खाते से कटने के मैसेज आए।
ये सभी मैसेज फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित भुगतान के मैसेज थे, जबकि उसने फ्लिपकार्ट से कोई सामान ही नहीं मंगवाया। उधर, कंपनी की ओर से भी पता करने पर उसे बताया गया कि उसने नाम पर कोई शॉपिंग नहीं हुई है।

सुमित शर्मा ने इस बारे में एसबीआई शाखा हमीरपुर में भी शिकायत की, लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा। इसके बाद पुलिस थाना हमीरपुर में इस बारे शिकायत की गई है। उधर,
पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम का कहना है कि बैंक उपभोक्ता की शिकायत मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।