- Advertisement -
शिमला/ धर्मशाला। जिला शिमला के तहत ठियोग उपमंडल के मतियाना स्कूल में केमिस्ट्री लैब में जोरदार धमाके से सबक लेते हुए शिक्षा विभाग (Education Department) ने सभी सरकारी स्कूलों की कैमेस्ट्री और बायोलॉजी की लैब में एप्रिन और मास्क (Apron and Mask)पहनना अनिवार्य कर दिया है। इन आदेशों के बाद एप्रिन और मास्क के बिना कोई भी स्टूडेंट स्कूल की लैब में प्रवेश नहीं कर सकेगा। स्कूल लैब में खतरनाक कैमिकल को सामने नहीं रख सकेंगे। इन कैमिकल को छात्रों की पहुंच से दूर रखना होगा।
संयुक्त निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. प्रमोद चौहान ने बताया कि स्कूल प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि वह समय समय पर लैब का सुरक्षा ऑडिट करवाएं। लैब में सुरक्षा उपकरण लगवाना भी अनिवार्य किया गया हैए ताकि भविष्य में किसी भी तरह का हादसा पेश ना आए। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यए मुख्य अध्यापकों की इसके लिए जिम्मेदारी तय की है। स्कूल लैब में प्रैक्टिकल और प्रयोग के दौरान स्टूडेंट के साथ संबंधित विषय के शिक्षक और लैब अटैंडेंट का होना अनिवार्य किया गया है। लैब अटैंडेंड को ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षक छात्रों को प्रयोगशाला में खतरनाक केमिकल के बारे में भी जागरूक करेंगे। स्टूडेंट को बताया जाएगा कि इसके गलत प्रयोग से क्या नुकसान हो सकता है।
- Advertisement -