- Advertisement -
नई दिल्ली। 10वीं पास अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी (Govt JOb) की इच्छा रखते हैं उनकी ये ख्वाहिश जल्दी ही पूरी हो सकती है क्योंकि अरुणांचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए कांस्टेबल (Constable) के 944 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों में GD कॉन्स्टेबल, IRBn कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, फॉरेस्ट, फॉरेस्ट गार्ड, मिनरल गार्ड, ड्राइवर और फायरमैन के नाम शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी पढ़ें।
इच्छुक उम्मीदवार 7 मार्च 2020 तक APSSB की आधिकारिक वेबसाइट www.appsb.in पर जाकर 7 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या : 944
पदों का विवरण
वनपाल – 159 पद / हेड कॉन्स्टेबल (RT) – 17हेड कॉन्स्टेबल (दूरसंचार) – 195, हेड कॉन्स्टेबल (दूरसंचार) तिरप- 12, हेड कॉन्स्टेबल (दूरसंचार) लोंडिंग -15, हेड कॉन्स्टेबल (दूरसंचार) चांगलांग -21, फायरमैन ग्रेड सी – 21, कॉन्स्टेबल (जीडी) सिविल पुलिस पुरुष – 22, कॉन्स्टेबल (जीडी) सिविल पुलिस महिला – 172, कॉन्स्टेबल IRBn – 29, वन रक्षक -10, खनिज रक्षक – 05, एच / सी चालक – 40, कॉन्स्टेबल चालक (सिविल पुलिस) – 23
शैक्षिक योग्यता
वनपाल : 12वीं साइंस
हेड कॉन्स्टेबल (RT) : PCM के साथ 10वीं-12वीं
हेड कॉन्स्टेबल (टेलीकॉम) /फायरमैन ग्रेड सी / हेड कॉन्स्टेबल (टेलीकॉम) लोंडिंग / हेड कॉन्स्टेबल (दूरसंचार) /हेड कॉन्स्टेबल (दूरसंचार) ,/ कॉन्स्टेबल (जीडी) सिविल पुलिस पुरुष/ कॉन्स्टेबल (जीडी) सिविल पुलिस महिला (सामान्य / एपीएसटी) /फारेस्ट गार्ड / खनिज गार्ड
इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है।
कॉन्स्टेबल IRBn – 10वीं पास और बैंड / बिगुल में ज्ञान
एच/सी ड्राइवर – 10वीं पास और लाइसेंस जरूरी
कॉन्स्टेबल चालक (सिविल पुलिस) – लाइसेंस के साथ 10वीं
आयु सीमा : कॉन्स्टेबल- 17 से 21 वर्ष
हेड कॉन्स्टेबल – 18 से 24 वर्ष
फायरमैन – 18 से 25 वर्ष
वनपाल, वन रक्षक, खनिज गार्ड, एचसी चालक और कॉन्स्टेबल चालक – 18 से 28 वर्ष
- Advertisement -