- Advertisement -
दयाराम कश्यप, सोलन। अर्की पुलिस ने एक गाड़ी से चरस व अफीम बरामद की है। चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। बता दें कि पुलिस को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी में चरस और अफीम लेकर कोई व्यक्ति आ रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जब इस गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका तो गाड़ी के अंदर से 82 ग्राम चरस और 44 ग्राम अफीम बरामद की गई। परंतु इस दौरान इस गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
“डीएसपी दाड़लाघाट अमित कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और उसकी तलाश जारी है व शीघ्र ही वह सलाखों के पीछे होगा।”
- Advertisement -