-
Advertisement
अर्की की बेटी रेणुका शर्मा JRF की परीक्षा में देश में हासिल किया 209वां स्ठान
Renuka Sharma Secured 209th Rank in JRF Exam: सोलन जिला के अर्की उपमंडल के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत सूरजपुर के बानण गांव की रेणुका शर्मा (Renuka Sharma)ने हाल ही में आयोजित जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF ) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में 209वां और ईडबल्यूएस श्रेणी में 9 वां स्थान हासिल किया है। रेणुका ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या में सिल्विकल्चर एवं एग्रोफोरैस्ट्री (Silviculture and Agroforestry) में स्नातकोत्तर प्रवेश लिया है। रेणुका शर्मा की इस उपलब्धि से ना केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।
रेणुका के पिता भगत राम शर्मा एक किसान है, जबकि माता तारा देवी गृहिणी हैं। रेणुका ने अपनी इस सफलता के माध्यम से यह साबित कर दिया है कि निरंतर प्रयास और समर्पण से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। रेणुका की इस सफलता से गांव में खुशी है। गांव के लोग रेणुका को बधाई दे रहे हैं।
नरेंद्र शर्मा