- Advertisement -
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना (Una)जिला में में छुट्टी पर आने वाले सभी सेना और पैरा मिलिट्री (Army and paramilitary forces) के जवानों के क्वारंटाइन संबंधी आदेशों में संशोधन किया गया है। अब ऊना जिला में अत्याधिक संक्रमण वाले क्षेत्र या किसी भी शहर या क्षेत्र से आने वाले सभी सेना और पैरा मिलिट्री के जवानों को जिला ऊना में संस्थागत क्वारंटाइन (institutional Quarantine) किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार (DC Una Sandeep Kumar) ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में छुट्टी लेकर आ रहे सभी जवानों को अनिवार्य रूप से संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा, चाहे वह देश के किसी भी क्षेत्र से आ रहे हों।
डीसी ऊना ने बताया कि यह आदेश 29 जुलाई से आगामी आदेशों तक तुरंत प्रभाव से लागू रहेंगे। बता दें कि जिला ऊना में लगातार कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। जिला में अब तक 159 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 136 लोग इलाज के बाद घर भेज दिए गए हैं। अगर एक्टिव केस (Active Case) की बात करें तो अब भी ऊना जिला में 59 के करीब कोरोना संक्रमित मामले मौजूद हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
- Advertisement -