- Advertisement -
गोहर। उपमंडल के सभी सेवारत सैनिकों व उनके परिवार एवं पूर्व सैनिकों को अब आर्मी सीएसडी कैंटीन ( Army csd canteen) के लिए अब मंडी( Mandi) का रुख नहीं करना पड़ेगा। अब हर माह की 10 तारीख़ को गणेश चौक (गणई) में मोबाइल कैंटीन( Mobile canteen) के जरिए सामान मिलेगा। आर्मी ट्रेनिंग कमांड के जनरल मैनेजर ने कैंटीन को स्वीकृति दी है। जिस दिन 10 तारीख को अवकाश होगा, उससे अगले दिन कैंटीन चलाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले नाचन व सराज के कार्यरत व सेवारत सैनिकों को कैंटीन से सामान लेने के लिए मंडी जाना पड़ता था लेकिन क्षेत्र के तमाम सेवारत सैनिकों के प्रयास से अब ये सुविधा उनके घर-द्वार में मिलने जा रही है। नाचन सैनिक यूनिट संघ के अध्यक्ष धर्मपाल ठाकुर ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि उक्त दिन समय से आधा घंटा पहले आकर अपनी अपनी सदस्यता भी सुनिश्चित कर लें। इस मोबाइल कैंटीन का लाभ सराज के सेना में कार्यरत व सेवारत सैनिक इस कैंटीन का लाभ उठा सकते हैं।
- Advertisement -