- Advertisement -
बिलासपुर। हिमाचल का एक जवान श्रीनगर (Srinagar) में बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। 22 वर्षीय करनैल सिंह पुत्र शेर सिंह विधानसभा क्षेत्र नैना देवी की रोड़जामन पंचायत के चंगर तरसूह गांव का रहने वाला था। श्रीनगर के बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी निभाते हुए मंगलवार देर रात शहीद हो गया था। बताया जा रहा है कि हिमस्खलन (Avalanche) की चपेट में आने से करनैल सिंह की मौत हुई है। करनैल सिंह ने दो साल पहले ही सेना की वर्दी पहनी थी। परिवार को बुधवार देर शाम टेलीफोन कॉल के माध्यम से बेटे की शहादत की सूचना मिली। शहादत की खबर सुनते ही परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर उठ गई।
image description
करनैल सिंह घर में माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं, एक छोटी है और बड़ी बहन की शादी हो गई है। छोटी बहन घर में ही रहती है। इकलौते चिराग के शहीद होने की खबर से माता-पिता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद की पार्थिव देह गुरुवार या शुक्रवार सुबह तक घर पहुंचाई जाएगी। डीएसपी नयना देवी संजय शर्मा ने बताया कि मोबाइल फोन के माध्यम से जानकारी मिली थी कि रोडजामन पंचायत के चंगर तरसूह गांव का करनैल सिंह शहीद हो गए हैं। इसके अलावा अभी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
- Advertisement -