- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला का लाल जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ है। हमीरपुर जिला के गलोड़ गांव के 24 साल के रोहिन सपुत्र रसील कुमार के शहीद होने का समाचार मिलते ही मातम छा गया है। रोहिन की नवंबर में शादी होनी थी और पूरा परिवार शादी की तैयारियां में जुटा हुआ था। चार साल पहले सेना में भर्ती हुआ रोहन शादी से तीन माह पहले ही शहीद हो गया। शहीद रोहिन की पार्थिव देह शाम तक गांव में पहुंचने की उम्मीद है।
- Advertisement -