- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला में एक सेना के अधिकारी की अपने कुत्ते को आग से बचाने की कोशिश में मौत हो गई। दरअसल, शनिवार रात सेना के अधिकारी के घर में आग लग गई थी। एसएसटीसी में कोर सिग्नल से संबद्ध मेजर अंकित बुद्धराज अपनी पत्नी और एक कुत्ते को आग से बचा के बाहर ले आए। लेकिन उनका दूसरा कुत्ता (Dog) घर के अंदर ही रह गया जिसे बचाने के लिए वह घर के अंदर गए और आग की चपेट में आ गए। उनका शरीर 90 प्रतिशत तक जल गया था जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग (Fire department) के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। सेना के अधिकारी का शव चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए तंगमार्ग स्थित उप-जिला अस्पताल में भेजा गया। हालांकि, उन्होंने अपनी जान का दांव खेलकर अपने कुत्ते की जान बचा ली। सेना के अधिकारी की इस दिलेरी को हर कोई सलाम कर रहा है।
- Advertisement -